उत्तर प्रदेश

प्रतिबंधित दवाओं को नेपाल ले जाकर बेचने वाला तस्कर हुआ गिरफ्तार

Satyapal Singh Kaushik
17 Dec 2022 3:45 PM IST
प्रतिबंधित दवाओं को नेपाल ले जाकर बेचने वाला तस्कर हुआ गिरफ्तार
x
तस्कर दवाओं को भारत से ले जाकर नेपाल में बेचता था

प्रतिबंधित नशीली दवाओं की गोरखपुर से तस्करी कर नेपाल बेचने वाले गिरोह के एक सदस्य को एसटीएफ ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। पीपीगंज के भगवानपुर से तस्कर को पकड़ा है. एसटीएफ गोरखपुर यूनिट ने उसके पास से 2700 प्रतिबंधित इंजेक्शन, एक कार, दो मोबाइल फोन बरामद किए है।

पुलिस ने बताया कि

इस मामले में इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान महराजगंज जिले के सुकरौली गांव निवासी आमिर खान के रूप में हुई. एसटीएफ ने उसे पीपीगंज पुलिस को सौंप दिया। इंस्पेक्टर सत्यप्रकाश की तहरीर पर पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सोनौली के रास्ते नेपाल बेचता था

एसटीएफ के अनुसार, पकड़ा गया आमिर प्रतिबंधित दवाओं को गोरखपुर से लाया था और सौनोली के रास्ते नेपाल में बेचता था। आरोपी आमिर ने बताया कि नोत नवा में कपड़ा की दुकान चलाने वाले लकी ने उसे दवा लेने पीपीगंज भेजा था. वहां एक व्यक्ति ने उसे दवा दिया। बताया कि यह लोग कई वर्षों से यह काम कर रहे है. आरोपी आमिर कुछ दिन पूर्व ही महराजगंज के जेल से जमानत पर छुटा है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story