उत्तर प्रदेश

धोखाधड़ी के मामले में सोनाक्षी सिन्हा को मिली हाईकोर्ट से राहत, जानिए क्या है पूरा मामला

Satyapal Singh Kaushik
2 Jun 2022 11:30 AM IST
धोखाधड़ी के मामले में सोनाक्षी सिन्हा को मिली हाईकोर्ट से राहत, जानिए क्या है पूरा मामला
x
मुरादाबाद के कटघर थाने में दर्ज हुआ था मामला

हाई कोर्ट ने अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा को जारी जमानती वारंट पर स्टे लगा दिया है. इसके अलावा इस पूरे प्रकरण में अन्य आरोपी इवेंट मैनेजर अभिषेक आदि पर जमानती वारंट जारी रहेगा. इस पूरे मामले की अगली सुनवाई हाई कोर्ट में जुलाई के अंतिम सप्ताह में की जाएगी. मुरादाबाद के रहने वाले इवेंट ऑर्गेनाइजर द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा व अन्य आरोपियों पर जमानती वारंट जारी किए गए थे, लेकिन सोनाक्षी सिन्हा ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद उन्हें बड़ी राहत मिली है।

आइए बताते हैं क्या है पूरा माजरा

मुरादाबाद जनपद के कटघर थाना इलाके के शिवपुरी के रहने वाले प्रमोद शर्मा द्वारा एक इवेंट का आयोजन दिल्ली में कराया गया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सोनाक्षी सिन्हा को पहुंचना था, लेकिन प्रमोद शर्मा का आरोप है कि सोनाक्षी सिन्हा ने पैसे लेने के बावजूद भी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया. प्रमोद शर्मा को सोनाक्षी सिन्हा के कार्यक्रम में ना आने से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा. इसके बाद इवेंट ऑर्गेनाइजर प्रमोद शर्मा ने एक शिकायत सोनाक्षी सिन्हा समेत पांच लोगों पर कटघर में दी थी. इस पूरे प्रकरण में 22 फरवरी, 2019 को मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद ये मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इस मामले में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए गए थे, जिसके बाद अब इस पूरे प्रकरण में सोनाक्षी सिन्हा को जुलाई महीने के अंत तक हाई कोर्ट द्वारा बड़ी राहत दी गई है।

कोरोना की वजह से देर से हुई सुनवाई

जस्टिस सीमा रस्तोगी की कोर्ट में इस पूरे प्रकरण की सुनवाई की गई थी, जिसके बाद अदालत ने पिछली तारीख पर गैर हाजिरी को देखते हुए सुनाक्षी व अन्य लोगों के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर दिए थे. वारंट को लेकर मुरादाबाद से मुंबई तक अफरा-तफरी का माहौल था. इसके बाद खुद सोनाक्षी सिन्हा द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी नाराजगी जाहिर की गई. इतना ही नहीं, यह मामला साल 2019 में दर्ज हुआ था, लेकिन सुनवाई में देरी हुई, जिसकी वजह कोरोनावायरस महामारी को बताया गया है.

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story