उत्तर प्रदेश

सोनभद्र में 7 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या, हैवानियत से दुखी होकर भारत समाचार के संपादक ब्रजेश मिश्र ने कही ये बात!

Shiv Kumar Mishra
8 Nov 2020 9:13 AM IST
सोनभद्र में 7 साल की मासूम की रेप के बाद हत्या, हैवानियत से दुखी होकर भारत समाचार के संपादक ब्रजेश मिश्र ने कही ये बात!
x
बच्चियों-महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता की आवश्यकता है.

Sonbhadra :उत्तर प्रदेश में हैवानियत के नंगे नाच पर लगाम नहीं लग रही है. अब सोनभद्र में 7 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या करने की बात सामने आई है. मासूम का शव जंगल के नाले से बरामद किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक बीजपुर थाना क्ष्रेत्र के महुली गांव से मासूम कल से घर से गायब थी. पिता की तहरीर पर युवक अरेस्ट कर लिया गया है जबकि गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस तैनात किया गया है. यह मामला बीजपुर थाना क्ष्रेत्र के महुली गांव का है.

इस घटना से दुखी होकर भारत समाचार के संपादक ब्रजेश मिश्र ने कहा कि उत्तर प्रदेश मे हैवानियत की कुछ घटनाएं अत्यंत विचलित करती है. सोनभद्र में 7 वर्ष की एक मासूम बच्ची को किडनैप करने के बाद, रेप कर के हत्या कर दी गई. अलीगढ़ मे 3 वर्ष की बच्ची के साथ रेप की दरिंदगी हुई. इस बच्ची की हालत नाजुक है. बच्चियों-महिलाओं की सुरक्षा पर चिंता की आवश्यकता है.

Next Story