सोनभद्र

डीएम व एसपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई - सीएम योगी ,देखिये पूरी पीसी और रिपोर्ट

Special Coverage News
4 Aug 2019 5:01 PM IST
डीएम व एसपी के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू की गई - सीएम योगी ,देखिये पूरी पीसी और रिपोर्ट
x
राजकीय हेलीकॉप्टर से जिले का चार्ज लेने भेजे गए सोनभद्र के नव नियुक्त DM एसपी

राज्य मुख्यालय लखनऊ। सोनभद्र कांड में डीएम सोनभद्र और एसपी सोनभद्र हटाये गए।उनके ख़िलाफ़ विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है।वहीं 1989 में राबर्ट्सगंज के तहसीलदार, एसडीएम के ख़िलाफ़ मुकदमा होगा।

मौजूदा एसडीएम, सीओ, सहायक परगना अधिकारी, एसओ, एसआई, सहायक निबंधक संस्पेंड, जितने भी जिम्मेदार जीवित है सब पर मुकदमा दर्ज इस घटना में जो भी लोग जिम्मेदार है अगर जीवित है तो सरकार उन पर भी कार्यवाही करेगी वर्तमान तहसील तहसील घोरावल तहसील चेत्राधिकारी घोरावल कोर्ट के आदेश के बिना प्रधान का साथ देने वाले अरुण कुमार दीक्षित ASP पर कार्यवाही सोनभद्र कांड में गलत ढंग से जमीन अपने नाम कराने वाले दो पूर्व आईएएस अफसरों की पत्नियों के खिलाफ भी मुकदमा होगा पूरे मामले की जांच डीआईजी एसआईटी जे रविंद्र गौड़ के नेतृत्व में होगी, 3 महीने में इस पूरे मामले में दर्ज किए गए सभी मुकदमों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी।

तेरह सौ बीघा की जमीन आदर्श सेवा समिति ने अपने नाम की है जिसके ऊपर कारवाई कर कर या पुणे सरकारी दस्तावेज में कार्रवाई पर जमीन दर्ज की जाएगी।इस पूरे मामले में 8 अफसरों को हटाया गया है डीएम एसएसपी, एक एडिशनल एसपी, 3 सीओ समेत 8 अफसरों को हटाया गया है। इसके अलावा नॉन गेस्टेड ऑफीसर में तीन इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर, दो सिपाहियों 7 अफ़सर पर कार्यवाही की गई है। 17 जुलाई को हुए उम्भा नरसंहार कांड पर जांच कमेटी की रिपोर्ट पर सीएम ने की कार्यवाही मिर्ज़ापुर सोनभद्र में 1 लाख एकड़ से अधिक भूमि कब्ज़ा कर रखी है.....ज़्यादातर समितियां कांग्रेस नेताओं की.इन समितियों की जांच के लिए कमेटी 6 सदस्यों की रेणुका कुमार की अध्यक्षता में गठित की जा रही है।

पिछले 60 , 70 वर्षों की जांच करेगी कमेटी...3 महीनों में जांच रिपोर्ट सौंपेगी कमेटी- सीएम....ज़मीन वापस ग्राम पंचायत के नाम दर्ज होगी फिर भूमिहीनों को दी जाएगी-सीएम..इस घटना के लिए अलग से एसआइटी गठित की गई है सरकारी भूमि पर कब्जा के सम्बन्ध में सोनभद्र समेत पूरे प्रदेश में फजी सोसायटी गठित करते हुए भूमि कब्जे किये जा रहे रेणुका कुमार की अध्यक्षता में एक 6 सदस्यीय कमेटी गठित की जा रही है. जहां भी फर्जी सोसायटी बना कर जहां भी जमीनों को हड़पने का कार्य हुआ है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी.... कांग्रेस के तत्कालीन एमएलसी ने फर्जी सोसाइटी गठित करवाई जिसमे उनके 12 रिश्तेदार थे।उसी फ़र्ज़ी सोसाइटी के नाम भूमि दर्ज कराई गई गलत तरीके से

बिहार के रहने वाले थे कांग्रेस एमएलसी

सोसाइटी से जीवित जो भी सदस्य हैं उनके नाम एफआईआर होगी।

राजकीय हेलीकॉप्टर से जिले का चार्ज लेने भेजे गए सोनभद्र के नव नियुक्त DM एसपी सोनभद्र नरसंहार कांड में हुई 10 लोगो की हत्या के मामले में जिले के डीएम और एसपी हटाये गए हैं।हेलीकॉप्टर से पुलिस लाइन चुर्क में नए DM एस राम लिंगम व SP प्रभाकर चौधरी पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया।



Next Story