सोनभद्र

सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभभा गांव में जमीन के विवाद में चली गोली, 9 की मौत और 20 घायल

Special Coverage News
17 July 2019 4:23 PM IST
सोनभद्र: घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभभा गांव में जमीन के विवाद में चली गोली, 9 की मौत और 20 घायल
x

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में हत्या की सबसे बड़ी वारदात होने की खबर मिल रही है. जहाँ 9 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. गोली लगने से 7 घायल भी हुए जिनकी हालत गंभीर बताई गई है. घायलों को वाराणसी रेफर किया गया. जमीनी विवाद में दो पक्षों में फायरिंग हुई है.

सोनभद्र जिले के घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभभा गांव में जमीन के विवाद में गोली चलने से 9 की मौत और 20 घायल होने की खबर मिली है. पुलिस को जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया. फिलहाल यकायक हुई इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है.

वहीं स्थानीय लोंगों का कहना है कि जमीनी विवाद में दो पक्षों में फायरिंग हुई. 9 लोगों की हत्या से गांव में कोहराम मच गया है. सोनभद्र पुलिस की लापरवाही से यह नरसंहार हुआ है.

सोनभद्र घोरावल कोतवाली क्षेत्र के उभभा गांव में बुधवार को जमीन के विवाद चली गोली में 9 की मौत हो गई व 25 घायल हो गए. शाम चार बजे तक जिला अस्पताल में 3 महिलाओं समेत 9 का मृत शरीर पहुंच चुका था. ग्रामीणों पर फायर करने वाला पक्ष गांव का प्रधान व उसके साथ के हैं.

Next Story