उत्तर प्रदेश

दो पत्रकारों को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर भेजे गए

Shiv Kumar Mishra
15 July 2022 3:21 PM IST
दो पत्रकारों को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर भेजे गए
x

सोनभद्र जिले के खलियारी बाजार में देर शाम दो पत्रकारों को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी। जिससे एक पत्रकार के सिर में दाहिनी तरफ तथा दूसरे के हाथ में गोली लगी है।दोनों को इलाज के लिए सीएचसी वैनी लाया गया जहां से ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं।

बताया जाता है कि रायपुर थाना अंतर्गत खलियारी बाजार में एक होटल के पास पत्रकार श्याम सुंदर पांडे और विजय शंकर पांडेय रात 8:30 बजे के आसपास अपने कुछ साथियों के साथ बैठे थे.इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो लोग पन्नूगंज की ओर से आए और रुकते ही असलहा निकालकर फायर करने लगे.गोली चलने से अफरा-तफरी मच गई।

वारदात के बाद दोनों बाइक सवार बिहार सीमा की तरफ भाग निकले।घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस की मानें तो दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है फिलहाल घटना का कारण नहीं पता चल सका है।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story