- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- UP Chunav 2022: ...जब...
UP Chunav 2022: ...जब जनता से माफी मांगते हुए मंच पर ही BJP विधायक करने लगे उठक-बैठक, वीडियो वायरल
यूपी में जारी विधानसभा चुनाव के दौरान अजीब वाकये भी देखने को मिल रहे हैं. बुधवार को सोनभद्र के राबर्ट्सगंज विधानसभा से बीजेपी विधायक भूपेश चौबे ने एक जनसभा के दौरान जनता की नाराजगी दूर करने के लिए न सिर्फ हाथ जोड़े बल्कि कुर्सी पर खड़े होकर माफी मांगते हुए कान पकड़ कर उठक-बैठक भी लगाते हुए भी नजर आए. राबर्टसगंज मुख्यालय में भाजपा की बुधवार को एक जनसभा थी.
जनसभा में राबर्टसगंज विधानसभा से बीजेपी के विधायक भूपेश चौबे भी शामिल होने पहुंचे थे. इस दौरान विधायक ने नाराज जनता को मनाने का अनोखा तरीका अपनाया. रूठे जनता को मनाने के लिए विधायक मंच पर लगाए गए कुर्सी पर खड़े हो गए. फिर हाथ जोड़ते हुए उन्होंने माफी मांगी. इसके बाद कान पकड़कर उठक-बैठक भी लगाई.
रॉबर्टसगंज से भाजपा के विधायक भूपेश चौबे ने कान पकड़ कर उठक बैठक की ताकि जनता उनके पांच साल के कुशासन को भुला दे ।
— Chhattisgarh Pradesh Congress Sevadal (@SevadalCG) February 23, 2022
लोकतंत्र में जनता से ज्यादा ताकतवर कोई नही है । 😀 pic.twitter.com/2GDxew3HvN
इस दौरान विधायक ने जनता को विश्वास दिलाया कि जो गलती उनसे हुई है, अब नहीं होगी. बताया जा रहा है कि विधायक के प्रति स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है. जनता का कहना है कि विधायक भूपेश चौबे ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र का कोई विकास का काम नहीं किया है. इसी नाराजगी को दूर करने के लिये विधायक भूपेश चौबे सार्वजनिक रूप से माफी मांग रहे हैं.