- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- तेज रफ्तार ट्रक रेलवे...
तेज रफ्तार ट्रक रेलवे ट्रैक पर गिरा , दो लोग गम्भीर रुप से घायल,घटना स्थल पर आरपीएफ, जीआरपी, पुलिस मौजूद
रामपुर दिल्ली लखनऊ रेलमार्ग पर स्थित रामपुर रेलवे स्टेशन के निकट मंगलवार को एक ट्रक के पुल से ट्रेन के ऊपर गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद दिल्ली लखनऊ रेलमार्ग भोर चार बजे से सुबह नौ बजे तक आशिंक तौर पर बाधित रहा। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस क्षेत्र में जीरो पॉइंट से पहले ओवर ब्रिज से सुबह तीन बजे दूध ले जा रहा
एक ट्रक चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन पर गिर गया। इस हादसे में ट्रक और इंजन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान ट्रक में सवार दो क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, हालांकि ट्रेन की सवारियों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। घटना होने से ट्रैक भोर चार बजे से लेकर सुबह नौ बजे तक बाधित रहा। इस दौरान रेलवे कर्मचारियों ने ट्रेनो को प्रीकॉशंस लेकर गुजारा।बताया जा रहा है कि रात्रि करीब तीन बजकर 50 मिनट पर मदर डेयरी दूध के पैकेटो को लेकर गजरौला से रामपुर की तरफ आ रहा ट्रक कोसी के पुल के पास ओवर ब्रिज पर बेकाबू होकर रेलवे ट्रैक पर गिर गया।
उसी वक्त मुरादाबाद से लखनऊ की ओर जा रही चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12231 के इंजन से टकरा गया। टक्कर लगने से डाउन लाइन के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में ट्रक ड्राइवर पवन कुमार (30) निवासी बदायूं घटना स्थल से फरार हो गया जबकि क्लीनर धर्मेंद्र यादव (18) निवासी ग्राम सियानी नगरिया थाना दादों जिला अलीगढ़ और जुगेंदर यादव (20) निवासी ग्राम रसूलपुर थाना गुन्नौर जनपद संभल घायल हो गए।
पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया ।बताया गया कि रेलवे ट्रैक का अपलाइन शुरू कर दिया गया है, जबकि डाउन लाइन का विद्युत तार क्षतिग्रस्त होने पर रेलवे कर्मचारियों द्वारा मरम्मत का काम किया जा रहा है।
घटना स्थल पर आरपीएफ, जीआरपी, पुलिस मौजूद है। सभी स्थिति को सामान्य बनाने में जुटे हुए हैं। स्टेशन सुपरिटेंडेंट मोहम्मद आजम ने बताया कि अप लाइन चालू कर दी गई है, जबकि डाउनलाइन अभी बाधित है। हादसे के बाद से करीब 10 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। बाकी अभी कैलकुलेशन की जा रही है। जल्दी ट्रैक को सुचारू कर दिया जाएगा।