- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- सुल्तानपुर में दिन...
सुल्तानपुर में दिन दहाड़े 9 लाख की लूट, मचा हडकम्प
सुल्तानपुर में आज दिन दहाड़े ई कॉम के कर्मचारी से नौ लाख रुपये की लूट हो गयी। बाइक सवार तीन बदमाश असलहों की नोक पर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब कर्मचारी बैंक में पैसा जमा करने के लिये जा रहा था।
वहीँ 9 लाख की लूट की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के साथ साथ लुटेरों की तलाश कर रही है।
दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली के स्थानीय बाजार का। जहाँ ई कॉम का कर्मचारी दुर्गेश तिवारी कादीपुर स्थित बैंक में पैसा जमा करने के लिये जा रहा था। लेकिन रास्ते में गुड़िया तालाब के पास एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों में उसे असलहे की नोंक पर लिया और पैसों से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
दिन दहाड़े हुई इस लूट की घटना से कादीपुर में हड़कम्प मच गया। आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। वही फरार बदमाशों की तलाश के लिये जगह जगह नाकेबंदी करवाई जा रही है।