सुल्तानपुर

सात माह के अनमय को अब मुफ्त लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, सोशल मीडिया की मुहिम रंग लाई

Shiv Kumar Mishra
17 Sept 2022 9:58 PM IST
सात माह के अनमय को अब मुफ्त लगेगा 16 करोड़ का इंजेक्शन, सोशल मीडिया की मुहिम रंग लाई
x

सुलतानपुर। गंभीर और जानलेवा बीमारी से जूझ रहे अनमय को 16 करोड़ रुपये का इंजेक्शन अब मुफ्त में लगेगा। कंपनी के लकी ड्रा में इस बच्चे का नाम शामिल है। इस पर परिवारजन के अलावा मदद के लिए अभियान चलाने वाले भी खुशी से उछल पड़े। इंटरनेट मीडिया के जरिए हर कोई यह जानकारी साझा कर रहा है।

सौरमऊ निवासी सुमित सिंह के नौ माह का पुत्र अनमय स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी (एसएमए) टाइप- वन नामक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित है। जुलाई में दिल्ली के सर गंगाराम हास्पिटल के डाक्टरों ने इस बीमारी के इलाज में एक इंजेक्शन को कारगर बताया था। उसकी कीमत 16 करोड़ रुपये के लगभग है, जिसे विदेश की नोवार्टिस कंपनी बनाती है। सामान्य परिवार के लिए इतनी रकम जुटा पाना संभव नहीं था।

सुमित सिंह ने अपना दर्द इंटरनेट मीडिया के जरिए साझा किया। इसके बाद तो सेव अनमय अभियान शुरू हो गया। तमाम स्वयंसेवी संगठनों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों, सीमा पर तैनात सैनिकों ने बढ़ चढ़कर सहायता की। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भी सहयोग की राशि एकत्र की। सोनू सूद जैसे अभिनेताओं ने मार्मिक अपील वाले वीडियो जारी किए। परिणाम यह रहा कि अब तक अनमय के खाते में दो करोड़, 80 लाख रुपये आ चुके हैं। जिला प्रशासन की ओर से भी मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद के लिए शासन को पात्रता रिपोर्ट भी भेजी जा चुकी है।

अनमय के पिता ने दैनिक जागरण को बताया कि शनिवार की सुबह उनके पास सर गंगाराम हास्पिटल से फोन आया। इसमें बताया गया कि नोवार्टिस कंपनी के लकी ड्रा में उनके बच्चे का नाम शामिल है। अब कंपनी द्वारा मुफ्त में इंजेक्शन लगाया जाएगा। इसके लिए सोमवार को बुलाया गया है। जरूरी जांच के बाद कंपनी को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कंपनी लाटरी के माध्यम से विश्व के 100 बच्चों को मुफ्त में इंजेक्शन लगाने के लिए चयनित करती है। इसके लिए हर 15 दिन में लकी ड्रा निकाला जाता है।

Next Story