- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- मुस्कान टावर पर चलेगा...
मुस्कान टावर पर चलेगा बाबा का बुलडोजर, बैंक समेत कई बड़े संस्थानों के हैं दफ्तर
यूपी के सुल्तानपुर के बहुचर्चित मुस्कान टावर पर बुलडोजर चलाने के पुराने आदेश का पालन करने को कहा गया है। करीब 8 साल पहले बने मुस्कान टावर में बैंक सहित कई कार्यालय भी संचालित हैं। ऐसे में एसडीएम के इस आदेश के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। इस बहुमंजिला मुस्कान टॉवर कॉम्प्लेक्स का निर्माण बनकेपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद अली एवं उनकी पत्नी शहनाज बेगम ने सुल्तानपुर के मेजरगंज स्थित माल गोदाम रोड के पास करवाया था।
कॉम्प्लेक्स के लिए विनियमित क्षेत्र से नक्शा तो पास करवाया गया लेकिन निर्माण के दौरान नियमों को ताक पर रख दिया गया। विनियमित क्षेत्र द्वारा इस मुस्कान टावर के लिए जो नक्शा स्वीकृत किया गया, मोहम्मद अली और शहनाज बेगम ने उसे दरकिनार कर दिया। इतना ही नहीं अग्निशमन विभाग भी लगातार इन मानकों को पूरा करने के लिए नोटिस देता रहा, लेकिन पति-पत्नी ने उस पर ध्यान नहीं दिया।