- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- सुल्तानपुर में दबंगों...
सुल्तानपुर में दबंगों ने अमित शुक्ला और अनुज शुक्ला पर बोला चाकुओं से हमला, एक की मौत
खबर सुलतानपुर ज़िले से है,जहां बुधवार की रात मामूली विवाद में दो सगे भाइयों को चाकू मार दी गई। आनन फानन दोनों भाइयों को अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान एक भाई की मौत हो गई जबकि दूसरे का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
दरअसल चांदा थाना क्षेत्र के फरमापुर गांव में बुधवार की रात उस समय अफरातफरी मच गई जब एक दुकान पर गांव के एक युवक ने दो सगे भाइयों अमित शुक्ला और अनुज शुक्ला को चाकू मार दिया। अचानक हुई इस चाकूबाजी से वहां हड़कम्प मच गया। आनन फानन दोनों को पहले स्थानीय अस्पताल भेजा गया।
हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रवाना किया गया। लेकिन जिला अस्पताल पहुँचते पहुँचते छोटे भाई अनुज की मौत हो गई जबकि बड़े भाई अमित शुक्ला का गंभीर हालत में अभी जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। फ़िलहाल घटना का कारण अभी तक नही पता चल सका है।-
फ़िलहाल पुलिस परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी की बात कह रही है।