- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- मंगल सिंह की शहादत में...
मंगल सिंह की शहादत में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
मंगल सिंह की शहादत में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन जनपद के धसेरुआ के उमरी गांव में किया गया।
आपको बताते चले कि मंगल सिंह एक अच्छे बॉलर के रूप में जाने जाते थे ,लेकिन एक सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो जाने के बाद उनकी स्मृति में टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में जिले के ही खिलाड़ियों की उपस्थिति रहेगी , खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति रहे संदीप सिंह सोनू ने टीम के कप्तान के बीच टॉस करके खेल टूर्नामेंट की शुरआत की, इस अवसर पर संदीप सिंह सोनू ने कहा कि ,गांव के परिवेस में जाति की भावना रहती है। लेकिन कोई खिलाड़ी जब खेल में अपनी प्रतिभा दिखाता है। तो वह बॉलर व बेटमेन्स के नाम से जाना जाता है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि ऐसे खिलाड़ी आगे बढ़े , जिससे एक अच्छे राष्ट्र का निर्माण हो सके।
हम आपको बताते है कि संदीप सिंह सोनू की अपनी एक राजनीतिक पृष्ठभूमि है। इनके चाचा वी पी सिंह मंत्री भी रह चुके। सन्दीप सिंह सोनू अपने पूर्वजों के पदचिन्हों पर चल कर समाज की सेवा हमेशा तत्पर रहते है। यही कारण रहा कि जब पूरा देश कोरोना की हमारी से जूझ रहा था। तब सन्दीप सिंह सोनू अपने क्षेत्रवासियों की मदद में हर सम्भव मदद करने में जुटे रहे ।