सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में डीएम और एसपी निकले TET की परीक्षा देखने

Special Coverage News
18 Nov 2018 10:50 AM GMT
सुल्तानपुर में डीएम और एसपी निकले TET की परीक्षा देखने
x

सुलतानपुर

शिक्षक TET परीक्षा में जिले में 26 केंद्रों पर दो पालियों में कुल 23145 अभ्यर्थियों को परीक्षा देना है, निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा संपन्न कराने के लिए डीएम विवेक ने शनिवार को तैनाती पर लगाए गए अफसरों के साथ मंत्रणा की उन्होंने अधिकारियों से कहाकि परीक्षा के दौरान 200 मीटर की परिधि में कोई भी व्यक्ति खड़ा न होने पाए, न ही निषेध वस्तुओं को परीक्षा केंद्र के अंदर ले जा सके। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिये सात जोनल मजिस्ट्रेट, 35 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 26 पर्यवेक्षक और चार सचल दस्ते लगाये गए है।

शिक्षक TET परीक्षा को नकल विहीन कराने के लिये जिले के 26 केंद्रों पर अधिकारियो की चौकसी रही जिलाधिकारी विवेक कुमार व् पुलिस कप्तान अनुराग वत्स ने पूरे जिले के केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी।



जिलाधिकारी व एसपी ने कहा

जिलाधिकारी विवेक ने कहा जिले के केंद्रों पर लगातार छापे मारी की जा रही है वही जनपद के जी आई सी स्कूल में डी एम ,एस पी के निरीक्षण के दौरान कैम्पस में डियूटी पर तैनात लगे शिक्षक को मोबाइल से बात करते हुए डी एम ने कैम्पस से बाहर कर दिया, वही डी एम विवेक व एस पी ने कहा कि पूरे जिले में चल रही शिक्षक पात्रता परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हो रही है पेपर लीक होने का मामला सामने आया था जिसकी जांच की गई लीक हुय पेपर का मिलान किया गया जो लीक हुए पेपर से बिलकुल भिन्न है ऐसे अफवाह फैलाने वालों के ऊपर जिला प्रशासन व् पुलिस प्रशासन जाँच कर रहा है पकड़े जाने पर कार्यवाही की जायेगी।



Next Story