- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- सुल्तानपुर में मासूम...
सुल्तानपुर में मासूम से रेप की खबर दिखाने का असर, मासूम के परिजन इलाज के लिए लखनऊ जाने के लिए राजी
खबर का बड़ा असर हुआ है। आर्थिक तंगी से जूझ रही रेप पीड़ित बच्ची की अकेली मां अधिकारियों के आश्वासन के बाद आखिरकार इलाज के लिए लखनऊ जाने को तैयार हो गई है। जिसके बाद पीड़ित बच्ची को लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
बताते चलें कि 22 जनवरी की रात लम्भुआ थाना क्षेत्र की रहने वाली 10 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने दुष्कर्म की बड़ी वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद पीड़ित बच्ची को इलाज के लिए जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन हालत गंभीर होता देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर करना चाह रहे थे। लेकिन आर्थिक तंगी और अकेले के चलते मां उसे लखनऊ ले जाने को तैयार नहीं थी।
स्पेशल कवरेज न्यूज ने खबर को प्रमुखता से चलाया था। जिसके बाद जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने खबर का संज्ञान लेते हुये सीएमओ और जिला प्रोबेशन अधिकारी को पीड़ित परिजनों के पास जिला महिला अस्पताल भेजा। अधिकारियो द्वारा काफी समझाने और हर संभव मदद का आश्वासन देने के बाद पीड़ित बच्ची की माँ उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जाने के लिए तैयार हुए।