- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- यूपी में छुट्टी पर आये...
यूपी में छुट्टी पर आये आबकारी सिपाही की गोली मारकर हत्या
लालजी
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ आज सुबह छुट्टी पर घर आये आबकारी सिपाही की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस समय हुई जब सिपाही खेत में अपनी फसल देखने के लिये गया हुआ था। घटना की जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया वहीँ सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।
दरअसल ये मामला है दोस्तपुर थानाक्षेत्र के अलहदादपुर स्थित चौबे का पुरवा गांव का। इसी गांव का रहने वाला सुनील यादव नाम का व्यक्ति बाराबंकी में आबकारी विभाग में सिपाही के पद पर तैनात था। इन दिनों वो छुट्टी पर घर आया हुआ था। आज सुबह वो अपनी फसल देखने के लिये खेत में गया हुआ था, इसी दरम्यान उसे पीछे से गोली मार दी गई।
आनन फानन उसे जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी लगते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। बताया ये जा रहा है गांव के ही युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। फ़िलहाल सूचना पर पहुची पुलिस मामले की पड़ताल करने के साथ साथ हत्या आरोपियों की तलाश में जुट गई है।