सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में पीएम मोदी के 70 वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के पांचवें दिन हनुमान मंदिर में चलाया गया स्वच्छता अभियान

Shiv Kumar Mishra
18 Sept 2020 4:12 PM IST
सुल्तानपुर में पीएम मोदी के 70 वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के पांचवें दिन हनुमान मंदिर में चलाया गया स्वच्छता अभियान
x
प्रवक्ता रघुवंशी ने बताया कि शनिवार 19 सितम्बर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के छठवें दिन जिले के चिन्हित 70 गावों में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष काली सहाय पाठक के संयोजन में पौध रोपड़ किया जायेगा।

सुलतानपुर। पीएम मोदी के 70 वें जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के पांचवें दिन सदर विधायक सीताराम वर्मा , सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार एवं सेवा सप्ताह जिला प्रमुख घनश्याम चौहान की उपस्थित एवं ग्राम स्वच्छता अभियान के संयोजक विवेक सिंह के संयोजन में कूरेभार ब्लाक के करिया बझना हनुमान मंदिर से स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ किया गया। आज जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 70 सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया।भाजपा नेताओं व कार्यकर्त्ताओं ने प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक चले स्वच्छता अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यकर्त्ताओं ने स्वच्छता को मिशन के रूप में अपनाने व प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प लिया।

भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि सेवा सप्ताह के पांचवें दिन भाजपा द्वारा चिन्हित 70 स्थानों पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बार उपयोग होने वाली प्लास्टिक पर रोक के साथ, शौचालय का उपयोग करने, अपने आस-पास वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए जनजागरण अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया। कूरेभार ब्लाक के करिया बझना हनुमान मंदिर से स्वच्छता अभियान का शुभारम्भ करते हुए सदर विधायक सीताराम वर्मा ने कहा स्वच्छ ,स्वस्थ व सुंदर भारत बनाने के लिए सभी देशवासियों को स्वच्छता को अपनी आदत में सुमार करना होगा। स्वच्छ भारत बनाना प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है। हम सबको मिलकर पीएम मोदी के सपने को साकार करना होगा।


सांसद प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने करिया बझना हनुमान मंदिर परिसर पर स्वच्छता अभियान चलाने के बाद कहा कि स्वच्छता को संस्कार के रूप में अपनाना होगा। सभी जन-मानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर शौचालय का उपयोग कराना होगा। तभी हम पीएम मोदी व महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर सकते है।सेवा सप्ताह के जिला प्रमुख घनश्याम चौहान ने स्वच्छता अभियान के अंत में सभी को प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प दिलाया। संचालन स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के जिला प्रमुख विवेक सिंह विपिन किया। इस मौके पर भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, राघवेन्द्र श्रीवास्तव, मण्डल अध्यक्ष संदीप पाण्डेय,बजरंग बहादुर सिंह, प्रधान अवधेश सिंह,बीडीसी हीरा मोदनवाल, श्याम राज सिंह, प्रदीप सिंह, शरद आदि उपस्थित रहे।


भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने जानकारी दी कि धनपतगंज ब्लाक के पुरखीपुर इछूरी शिव मंदिर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामभवन मिश्रा की अगुवाई में संदीप तिवारी, शिव प्रकाश तिवारी,धर्मेन्द्र पांडे, जर्नादन प्रसाद द्विवेदी,सब्जी मण्डी महाकाल मन्दिर कुड़वार महावीर श्रीवास्तव व गया प्रसाद अग्रहरि, हनुमान मन्दिल पाराबाजार मुकेश अग्रहरि, बाबा जंगली धाम प्रदीप पांडे, राजापुर सुरेन्द्र द्विवेदी, हनुमानगढ़ी मन्दिर, धम्मौर महेश सिंह, अशोक कुमार सिंह, महमाई धाम नरहरपुर नन्दलाल पाल, बिजेथुआ धाम रितेश दूबे, करौंदीकला अस्पताल परिसर सुनील सोनी, बीआरसी भदैंया राजेश चतुर्वेदी, सेमरी बाजार सुरेन्द्र यादव, गोड़वा शिव मंदिर मनोज श्रीवास्तव, कूरेभार बाजार नितिश अग्रहरि की अगुवाई सहित जिले के 70 सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया और प्लास्टिक मुक्त भारत का संकल्प दिलाया गया।प्रवक्ता रघुवंशी ने बताया कि शनिवार 19 सितम्बर को पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा सप्ताह के छठवें दिन जिले के चिन्हित 70 गावों में किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष काली सहाय पाठक के संयोजन में पौध रोपड़ किया जायेगा।

Next Story