- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- सरकारी स्कूल के...
सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने किया सुसाइड, डायरी में लिखा-BEO ने मानसिक प्रताड़ित किया!
सुल्तानपुर में सरकारी जूनियर हाईस्कूल के एक प्रिंसिपल (प्रभारी प्रधानाध्यापक) ने सुसाइड कर लिया। सोमवार को उन्होंने घर में जहर खा लिया। तबीयत बिगड़ने पर परिवार उनको अस्पताल ले गया। वहां से लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया। मंगलवार तड़के 3 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
प्रिंसिपल सूर्य प्रकाश द्विवेदी (55) के एडमिट होने के दौरान परिवार को उनकी जेब से पॉकेट डायरी के दो पन्ने मिले हैं। इसमें BEO (खंड शिक्षा अधिकारी) कुड़वार मनोज जीत राव पर प्रताड़ित करने की बात लिखी है। इसमें लिखा है-तबीयत बिगड़ने का कारण- BEO कुड़वार द्वारा मानसिक प्रताड़ना।
प्रधानाध्यापक की मौत की खबर मिलते ही जिले में शिक्षक संगठन भड़क गए। बताया जा रहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव आने पर बीईओ ऑफिस पर रखकर प्रदर्शन किया जाएगा। जब तक आरोपी पर एफआईआर नहीं होगी तब तक प्रोटेस्ट किया जाएगा। कुड़वार ब्लॉक के बीआरसी कार्यालय पर शिक्षकों ने श्रद्धांजलि सभा शुरू कर दी है। मौके पर एसडीएम सदर सीपी पाठक भी मौजूद है।