- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- दुकान बंद कर वापस जा...
एंकर-सुल्तानपुर में आज दुकान बंद कर वापस जा रहे युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया। घायल युवक के अनुसार लूट के इरादे से उसे चाकू मारी गई थी। फ़िलहाल उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल लाया गया जहाँ हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है।
दरअसल ये मामला है कुड़वार थानाक्षेत्र के इमामगंज का। जहाँ नौशाद नाम का व्यक्ति अपनी दुकान बंद कर मजार से वापस जा रहा था। लेकिन रास्ते में उसे एक युवक ने रोक लिया और लूट के इरादे से उसे चाकू मार दिया। वहीँ घायल नौशाद ने जब शोर मचाना शुरू किया तो हमलावर मौके से फरार हो गया।
वही शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और नौशाद के परिजनों को इसकी सूचना दी। परिजनो की मदद से घायल नौशाद को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ हालत गम्भीर देख डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। फ़िलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर हमलावर की तलाश में जुट गई है।