सुल्तानपुर

सुल्तानपुर में पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी

Shiv Kumar Mishra
18 Dec 2020 1:36 PM IST
सुल्तानपुर में पुलिस और एसटीएफ को मिली बड़ी कामयाबी
x

सुल्तानपुर में प्रयागराज एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने करीब 30 लाख रुपए कीमत की करीब एक हज़ार पेटी अवैध देशी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

बताया जा रहा है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर बन्द पड़े ईंट भट्ठे पर ये शराब उतारी जा रही थी, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने पहुँच कर शराब बरामद करके 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हलांकि 2 लोग अभी भी फरार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

दरअसल ये मामला है चांदा कोतवाली क्षेत्र के पूनी भीम पट्टी गांव का। जहाँ इसी गांव के किनारे बन्द पड़े ईंट भट्ठे पर बीती रात डीसीएम से अवैध देशी शराब उतारी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर इलाहाबाद एसटीएफ और चांदा पुलिस मौके पर पहुँच गई और करीब 1000 पेटी अवैध देशी शराब बरामद कर लिया।

पुलिस ने इस मामले में मौके से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े जाने वालों में 3 मध्य प्रदेश के, तीन प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर जिले का शामिल है। हलांकि दो लोग फरार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। इनके पास से एक डीसीएम, 2 पिकप, एक स्कोर्पियो एक एक्सयूवी और दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई है।

बताया जा रहा है कि पकड़ी गई अवैध देशी शराब दिखाने के लिये मध्य प्रदेश से बिहार के लिये बिल्टी बनवाई गई थी। लेकिन पंचायत चुनाव के मद्देनजर इसे यहीं उतारने की योजना थी। फ़िलहाल इस की कीमत करीब 30 लाख रुपए है। फ़िलहाल पुलिस मामले में विधिक कार्यवाही करने की बात कह रही है।

Next Story