- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे...
सुल्तानपुर
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर डिवाइडर से टकराई सफारी पलटी
Shiv Kumar Mishra
2 July 2023 10:23 PM IST
x
Safari overturned after hitting the divider on Purvanchal Expressway
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रविवार को फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। माइलेज स्टोन 96.700 पर सफारी गाड़ी डिवाइडर टकरा गई। गाड़ी का शीशा टूट गया और दरवाजे खुल गए। जिससे गाड़ी पर सवार पांच लोग सड़क व किनारे जा गिरे। सभी को गंभीर अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक घटना बल्दीराय थाना क्षेत्र की है। यूपीडा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टाटा सफारी गाड़ी (UP 65 CZ 0090) को वाराणसी निवासी चालक विमलेश कुमार वाराणसी से लखनऊ जा रहा था। वो किमी 96.700 पर पहुंचा था कि गाड़ी काफी स्पीड में थी। बरसात भी हुई थी। ऐसे में चालक विमलेश ने इमरजेंसी ब्रेक लिया लेकिन गाड़ी सीधे जाकर डिवाइडर टकरा गई। गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का शीशा और दरवाजा टूट गया।
Next Story