Archived
देखिये पुलिस की लाइव पिटाई. प्रेमी प्रेमिका जब पकड़े पुलिस ने तो थाने में सरेआम करने लगे ताबड़तोड़ पिटाई
शिव कुमार मिश्र
12 Jun 2018 9:51 AM IST
x
मथुरा से भागे प्रेमी जोड़े को सुल्तानपुर पुलिस ने सरेआम की पिटाई .
खबर सुल्तानपुर से है जहाँ खाकी का शर्मशार चेहरा एक बार फिर उजागर हुआ है। यहाँ मथुरा से एक लड़की को लेकर भागे शादीशुदा युवक को पहले तो पुलिस वालों ने थाने में जमकर पिटाई की उसके बाद नाराज परिजनों ने भी आरोपी युवक की क्लास ली। हालाँकि अब कोतवाली पुलिस द्वारा अब भागे युवक युवती का चालान कर उन्हें एसडीएम कोर्ट भेजा जा रहा है।
दरअसल ये मामला है मथुरा जिले का। जहाँ कुछ दिनों पहले कंप्यूटर सेंटर चलाने वाले नितिन नाम के शादीशुदा युवक सेंटर में ही आने वाली राखी नाम की लड़की से अफेयर हो गया। मामला इतना बढ़ गया की नितिन और राखी घर छोड़ कर भाग निकले। इस दौरान नितिन और राखी के परिजनों ने इन दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इधर नितिन की पत्नी और उनके परिजनों को पता चला की ये लोग सुल्तानपुर के लिये निकले है। फिर क्या था नितिन की पत्नी अपने परिजनों के साथ सुल्तानपुर आ धमकी।
जानकारी लगी कि नितिन और राखी नगर के उत्सव गेस्ट हाउस में रुके हुये हैं। इस पर दोनों ने नगर कोतवाली पुलिस को सूचना दी जिस पर हरकत में आई पुलिस ने उन्हें उत्सव गेस्ट हाउस से बरामद कर नगर कोतवाली ले आई। नगर कोतवाली पहुँचने पर पहले तो पुलिस कर्मियों ने नितिन सर पर सवार प्यार का भूत उतारना शुरू किया।
मथुरा से एक लड़की को लेकर भागे शादीशुदा युवक को पहले तो पुलिस वालों ने थाने में जमकर पिटाई की उसके बाद नाराज परिजनों ने भी आरोपी युवक की क्लास ली।@Uppolice @dgpup @CMOfficeUP @HMOIndia pic.twitter.com/f04AG3D1cb
— Special Coverage News (@SpecialCoverage) June 12, 2018
आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरीके से पुलिस वाले लात घूसों से नितिन की खिदामत कर रहे हैं। पुलिस कर्मियो द्वारा नितिन की पिटाई ख़त्म हुई नहीं थी कि नितिन की पत्नी और उनके परिजनों ने भी कोतवाली परिसर में पीटना शुरू कर दिया। हालाँकि इसके बाद नगर कोतवाली पुलिस ने युवक और राखी का चालान कर एसडीएम के यहाँ भेजने की तैयारी कर रहे हैं
शिव कुमार मिश्र
Next Story