- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- सुल्तानपुर हादसे में...
सुल्तानपुर हादसे में शिक्षामित्र की मौत, एक शिक्षिका व दो छात्राएं घायल
सुल्तानपुर। सड़क दुर्घटनाओं में शनिवार की सुबह एक शिक्षामित्र की मौत हो गई जबकि एक शिक्षिका और दो छात्राएं घायल हो गईं। शिक्षिका और दोनों छात्राओं को सीएचसी पहुंचाया गया जहां से एक छात्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बंधुआकलां थाना क्षेत्र के ढाहा फिरोजपुर निवासी शर्मिला यादव (42) गांव के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षामित्र के पद पर तैनात थीं। वह कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के जोगीवीर (अहिमाने) कस्बे में परिवार के साथ रहती थीं। शनिवार सुबह वह स्कूटी से स्कूल जा रही थीं। रास्ते में रानीगंज गांव के पास वाराणसी की ओर जा रहे बेकाबू ट्रेलर ने उन्हें टक्कर मार दी। स्कूटी समेत वह ट्रेलर में फंसकर काफी दूर तक घिसटती चली गईं। उन्हें गंभीर चोट आई।
हादसे के बाद चालक ट्रेलर छोड़कर भाग गया। घायल शर्मिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से ट्रॉमा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिजन उन्हें लेकर ट्रॉमा सेंटर लखनऊ पहुंचे जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरी घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में हुई। कोतवाली नगर क्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी शिक्षिका आरती शुक्ला अपनी दो वर्षीय बेटी अंशिका और कार चालक राज नरायन के साथ शनिवार सुबह जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के विरैता पालहीपुर ज्ञानपुर प्राइमरी पाठशाला ड्यूटी पर जा रहीं थीं। कार बेला हरिहरपुर मोड़ पर पहुंची थी कि तभी सड़क पार कर रहीं साइकिल सवार दो छात्राओं को टक्कर मारते हुए कार खड्ड में उतर गई।
इस हादसे में कार सवार शिक्षिका आरती शुक्ला और साइकिल सवार बेला भीटी निवासी छात्रा सपना पांडेय (15) व प्रिया गुप्ता (16) घायल हो गईं। राहगीरों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां से प्रिया गुप्ता को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।