- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- सुल्तानपुर: जिला...
सुल्तानपुर: जिला पंचायत में आज 37.04 का बजट हुआ बैठक में पास
जहां पहली बैठक में 31.70 करोड़ का बजट पास हुआ था तो वही दूसरी बैठक में आज शनिवार को हुए बैठक में सर्व सम्मति से 37.4 करोड़ रूपये का बजट पास हुआ वही विचार विमर्श के बाद 286.74 करोड़ का बजट जिला योजना अनुमोदित क्या गया ।
कैसे कितना हुआ बजट पास
जिला पंचायत 2019-20 का मूल बजट 37.04 करोड़ का पास हो गया वही उपस्थित सदस्य गणो के विचारोपरान्त 286.74 करोड़ की जिला योजना का बजट अनुमोदित क्या गया उपस्थित सदस्य गणो ने 28 सितंबर 2018 की कार्यवाही की पुष्टि सर्व सम्मति से कर दिया बैठक में उपस्थिति जिला पंचायत सदस्य मुदस्सर खान ने ग्रामीण क्षेत्रो में राशन कार्ड की फीडिंग में होने वाली समस्या को प्रमुखता से उठाया तो विधायक सूर्य भान सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी को समस्या से जल्द निराकरण कराने को कहा इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य सुनील वर्मा ने आर इ एस बिभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में बने निर्मित सड़क हुए जर्जर से होने वाले आम जनमानस की समस्या से सदन को अवगत कराया तो अपर मुख्य अधिकारी ने कहा कि इस मामले में संयुक्त निरीक्षण को पत्र लिखा जा चूका कार्यवाही हो रही हैवही सदन में मौजूद जिला पंचायत सदस्य राजीव कुमार पांडये , श्याम बहादुर पांडये आदि सदस्यों ने जिला योजना में जिला पंचायत के सदस्य गणो के प्रस्ताव को सम्मलित किये जाने की बात रक्खी तो विधायक सूर्य भान सिंह ने उपस्थित सभी सदस्य गणो का प्रस्ताव लेते हुए उन्हें जिला योजना में शामिल किये जाने हेतु जिला अर्थ एवँ संख्याधिकारी को निर्देशित किया और सभी जिला पंचायत सदस्य गणो आश्वश्त करते हुए कहा कि इसके लिये शाशन स्त्तर से प्रयास करते हुए जो नियमानुसार कार्यवाही सम्भव होगी उसका समुचित प्रयास किया जायेगा बैठक के अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने बैठक में मौजूद उपस्थित विधायक, ब्लॉक प्रमुख, व् जिला पंचायत सदस्य गणो को धन्यवाद देते हुए बैठक के समाप्ति की घोषणा की ।
सदन में थे मौजूद
जिला पंचायत की बैठक जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह की अध्यक्षता में मुख्य राजस्व अधिकारी के मौजूदगी में सम्पन्न हुआ जिसमें बैठक का कोरम पूरा रहते हुए सर्वसम्मति से बजट पास हुआ जिसमें विधायक सपा अबरार अहमद, भाजपा विधायक सूर्यभान सिंह, प्रमुख शिव नरायन, फिरोज अहमद, कन्हई, सरोजनी देवी, सुनीता चौरसिया, श्वेता सिंह, जिला पंचायत सदस्य राजीव कुमार, मुदस्सर खान, श्रीमती शारदा देवी, चांदनी, श्रीमती गीता गौतम, श्रीमती प्रतिमा वर्मा, गोकरन, रागनी सिंह, मो0 शहाबुद्दीन , श्रीमती रेनू शुक्ला, परविन्द कुमार सिंह, बसन्त लाल, कमला देवी, सुकई मौर्या, राकेश कुमार, राम शंकर यादव, श्याम बहादुर पांडये, सुनील कुमार वर्मा, छेदी मौर्य, श्रीमती कैलाशी, होरी लाल सोनकर ,मीना सिंघानिया, श्रीमती मधुनिशा वर्मा , उदय चन्द्र यादव,श्रीमती अर्चना निषाद आदि सदस्य गण उपस्थित रहे जिसमे छः प्रमुख सत्ताईस जिला पंचायत सदस्य, दो विधायक गण मौजूद रहे । जिला पंचायत सदस्य ने जताया।
बैठक के बाद हुआ विरोध
बैठक के कई घंटों बाद जब मीडिया कर्मी अपर मुख्य अधिकारी से बजट के सम्बन्ध में जानकारी करने पहुंचे तो अपर मुख्य अधिकारी मीडिया के सवालों का जवाब दे ही रहे थे कि तीन चार की संख्या में लोग पहुंचे और कोरम न पूरा होने का हवाला देते हुए हंगामा किया बहरहाल अपर मुख्य अधिकारी ने हंगामा कर रहे लोगो को प्रोसिडिंग बुक पर उपस्थिति सदस्य गणो का हस्ताक्षर दिखाया तो आये लोग संतुष्ट होकर वापस चले गए।