सुल्तानपुर

सुल्तानपुर की बेटी जान्हवी वर्मा ने UPSC की परीक्षा में हासिल किया 6th स्थान

Shiv Kumar Mishra
23 Jun 2023 10:02 AM GMT
सुल्तानपुर की बेटी जान्हवी वर्मा ने UPSC की परीक्षा में हासिल किया 6th स्थान
x
Sultanpur's daughter Jhanvi Verma secured 6th position in UPSC exam

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी 2022 की परीक्षा में जान्हवी वर्मा का चयन हो गया हैं।जान्हवी वर्मा वर्तमान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से एलएलएम कर रही है।वर्ष 2020 में एल एल बी की परीक्षा में जान्हवी इलाहाबाद विश्वविद्यालय से अव्वल रही है।प्री में सफलता के बाद जान्हवी पीसीएसजे की इसी माह आयोजित मेंस परीक्षा में भी शामिल हुई हैं।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एएनएम पद पर तैनात शीला वर्मा की पुत्री है।जो रामगंज कस्बे में पली-बढ़ी है। जान्हवी ने महर्षि विद्या मंदिर से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण

किया था। वे दोस्तपुर ब्लाक की खालिसपुर दुर्गा गांव की मूल निवासी है। पिता जगदीश वर्मा खेती व किसानी का कार्य करते है।जान्हवी को प्रेरणा बड़े भाई आलोक वर्मा से मिली।आलोक वर्तमान में बाराबंकी के फतेपुर ब्लाक में खण्ड विकास अधिकारी है। जान्हवी का परिवार वर्तमान में नगर के बघराजपुर मोहल्ले में निवास कर रहा है।

Next Story