- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- सुल्तानपुर की इन दो...
सुल्तानपुर की इन दो महिला ग्राम प्रधानों ने रचा इतिहास, केंद्र सरकार ने दिया लाखों रूपये का ईनाम
घूँघट से बाहर निकलकर सुल्तानपुर जिले की दो महिला ग्राम प्रधानों ने अपने अपने गांव को विकास के उच्च शिखर पर पहुँचाकर इतिहास रच दिया है. मोतिगरपुर ब्लाक के दियरा ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान सुनीता गुप्ता व हरसायन नागापुर की ग्राम प्रधान कमला वर्मा को केंद्रीय पंचायती राज मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उनके खातों में 8 व 12 लाख का पुरस्कार भेज दिया था.
कोविड-19 के चलते ग्राम प्रधानों को दिल्ली के समारोह में सम्मानित नहीं किया जा सका था, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के द्वारा भेजे गए प्रशस्ति पत्र व शील्ड आज शाम जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता ने दोनों ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सदर भाजपा विधायक सीताराम वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स जिला पंचायत राज अधिकारी मौजूद थे।
जिला अधिकारी रवीश गुप्ता ने बताया की भारत सरकार के पंचायत राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने पत्र भेजकर उन्हें दियरा व हरसायन नागापुर ग्राम पंचायतों के दोनों ग्राम प्रधानों को 800000 व 12 लाख रुपए के साथ प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। दोनों ग्राम प्रधानों को अपने गांव के विकास के लिए केंद्र सरकार द्वारा 8 व 12 लाख रुपए का विशेष पैकेज दिया गया। उन्होंने कहा कि दो महिला ग्राम प्रधानों को पंचायतीराज सशक्तिकरण पुरस्कार से पुरस्कृत दोनों ग्राम पंचायतें स्वच्छता व विकास के क्षेत्र में उच्च शिखर पर हैं।