सुल्तानपुर

कल महारैली के लिए लखनऊ कूच करेगे हजारो कर्मचारी शिक्षक अधिकारी

Special Coverage News
7 Oct 2018 11:51 AM GMT
कल महारैली के लिए लखनऊ कूच करेगे हजारो कर्मचारी शिक्षक अधिकारी
x

कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच सुल्तानपुर के आह्वान पर 8 अक्टूबर को इको गार्डेन लखनऊ महारैली में चलने की तैयारी के मद्देनजर अध्यक्ष वीरेंद्र नरायन मिश्र की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक डाकखाना स्थित कैम्प कार्यालय पर आहूत की गयी। जिसमे सभी तहसील प्रभारी एव ब्लॉक अध्यक्षो के उपस्थिति रही मंच के संयोजक जंग बहादुर वर्मा ने सभी प्रभारियों व अध्यक्षो से महारैली की तैयारी के सिलसिले में चलने का दिशा निर्देश दिया। मंच के संरक्षक प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार पाण्डेय ने महारैली में चलने सभी शिक्षक अधिकारी कर्मचारी से अपने अधिकारों के लिए हमे लखनऊ महारैली में सुल्तानपुर से हजारो की संख्या मर पहुँच कर सुल्तानपुर का परचम बुलन्द करना हैं।

निज़ाम खान प्रवक्ता ने बताया निजी वाहनों की व्यवस्था कर ली गयी जनपद के विभिन्न क्षेत्रो से वाहनों द्वारा अमहट चौराहे पर लोग इकठ्ठा होकर प्रातः 7 बजे महारैली के लिए प्रस्थान कर दिया जायेगा आप सभी समय से पहुँचे। सभी विभागों के संगठन ने अपने अपने निजी वाहन चलने वाले जिसमे 15 बस ,55 बोलेरो ,और छोटी गाड़ियों की व्यवस्था से चलेंगे ।बहुत से लोग ट्रेन,बस आदि से भी पहुचेंगे रैली में इस मौके पर सदर प्रभारी राज कुमार गुप्ता,कादीपुर देवी प्रसाद पाल, जयसिंहपुर सुभाष त्रिपाठी,बल्दीराय राज बख्श मौर्य ,लम्भुआ पूर्णेन्दु पाण्डेय,निज़ाम खान ,राम बहादुर मिश्र,हेमंत यादव,विनोद यादव,अंजनी शर्मा ,डॉ रितेश सिंह,माता प्रसाद,मुदस्सर हुसैन,रामजी गुप्ता,रविंद्र प्रताप सिंह ,चन्दन सिंह,प्रदीप नारायण झा,विवेक श्रीवास्तव,मनोज श्रीवास्तव,सन्तोष चौरसिया,राज कुमार यादव,हेमन्त त्रिपाठी मनोज सिंह,मनीष पाण्डेय,राजीव मिश्र,बृजेश सिंह ,आदि लोग मौजूद रहे

Next Story