- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- सड़क हादसे में दो...
खबर सुल्तानपुर से हैं जहाँ सड़क हादसे में दो बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई। वही घटना में पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया।
बताते चलें कि कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के पड़ेला गांव के रहने वाले भोलानाथ मिश्रा अपनी दो बेटियों नंदिनी और अंशू के साथ बरौंसा वापस अपने घर लौट रहे थे। लेकिन मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के दियरा चौराहे के पास भोलानाथ मिश्रा की बाइक को एक अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर मार दी।
इस हादसे में बाइक सवार दोनों बेटियों नंदिनी और अंशू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही बाइक चला रहे भोलानाथ गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद अक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया है।
घटना के काफी देर बाद पहुंची पुलिस ने किसी तरह किसी तरह घायल भोलानाथ को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया और दोनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजने की तैयारी कर रही है। फिलहाल अभी भी मौके पर जाम लगा हुआ है।