- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- सुल्तानपुर में दो...
सुल्तानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 25-25 हज़ार के दो इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। पुलिस ने इनके पास से दो अवैध तमंचा और दो जिन्दा कारतूस भी बरामद किया है। पकडे गए बदमाशो पर तीन तीन मुकदमे दर्ज हैं।
दरअसल ये मामला है कादीपुर कोतवाली का। जहाँ बीती रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चला रखा था। इसी दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर मगरावां स्कूल के पास पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को दो अवैध असलहों और दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने जब उनसे कड़ाई से पूंछतांछ शुरू की तो उनमें से एक का नाम मुनव्वर और दूसरे का नाम दिलशेख बताया। पुलिस की माने तो दोनों बंदमाशों पर पहले से ही 25 -25 हज़ार का इनाम घोषित था और ये सभी गोवध अधिनियम और गैंगेस्टर के आरोप में फरार चल रहे थे और इन पर तीन तीन मुकदमे भी दर्ज थे। फ़िलहाल पकडे जाने के बाद पुलिस ने दोनों इनामिया बदमाशों को आज जेल भेज दिया।