- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- सुल्तानपुर में...
सुल्तानपुर में अनियंत्रित कार ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मारी, एक की मौत
सुल्तानपुर में आज अनियंत्रित कार ने बाइक सवार छात्रों को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार एक छात्र की मौके पर मौत हो गई जबकि पीछे बैठा छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन घायल छात्र को इलाज के लिये अस्पताल भिजवाया गया । वहीँ घटना से गुस्साए छात्र जिलाधिकारी आवास के सामने पहुंचे और सड़क पर जाम लगा दिया। फ़िलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझा कर प्रदर्शन समाप्त करवा दिया।
दरअसल ये मामला है अयोध्या सुल्तानपुर बाईपास का, जहाँ गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के फरीदीपुर के पास देहात कोतवाली के बैजापुर के रहने वाले चंद्र प्रकाश और सावंत की बाइक को एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में चंद्र प्रकाश की मौके पर मौत हो गई। जबकि सावंत गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि चन्द्र प्रकाश और सावंत कमला नेहरू मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी कालेज में बीबीए के छात्र थे और वही से लौटते समय ये हादसा हो गया। फिलहाल घायल सावंत को इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवाया गया जहाँ उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीँ मृतक चन्द्र प्रकाश के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। वहीँ घटना के बाद गुस्साए छात्र जिलाधिकारी आवास के सामने पहुंचे और जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रों को समझा बुझा कर मामला शांत करवाया।