सुल्तानपुर

गाँव में पहुंची पुलिस तो दबंगों नै लाठी - डंडे से किया हमला, दरोगा समेत कई सिपाहियों के फोड़े सर

Special Coverage News
14 Oct 2018 4:00 AM GMT
गाँव में पहुंची पुलिस तो दबंगों नै लाठी - डंडे से किया हमला, दरोगा समेत कई सिपाहियों के फोड़े सर
x

लालजी

खबर सुलतानपुर से है जहां भूमि की पैमाइश करने गयी राजस्व विभाग की टीम और पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जब तक कोई समझ पाता तब तक थानाध्यक्ष, एक दरोगा और सिपाही समेत कई लोग घायल हो गये। आनन फानन सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। वहीं थानाध्यक्ष , दरोगा और घायल सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया जहां उनकी हालत गम्भीर बनी हुई है। फिलहाल मौके पर पुलिस अधीक्षक समेत कई आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।



दरअसल ये मामला है देहात कोतवाली क्षेत्र के चकरपुर गांव का। जहां भूमि विवाद के को लेकर राजस्व विभाग द्वारा पैमाइश की गयी थी। कोई बवाल न हो लिहाजा आज वहां देहात कोतवाली समेत कई थानों की फोर्स भी भेजी गयी थी। गांव वालों के साथ राजस्व विभाग की बात चल ही रही थी कि इसी दौरान कुछ पीछे खड़े लोगों ने पथराव शुरु कर दिया। जिससे थाना थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह , देहात कोतवाली के दरोगा राम कुमार यादव, और सिपाही दिनेश कुमार समेत कई लोग घायल हो गये।


आनन फानन उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं बवाल होने की सूचना पर मैौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक खुद घायलों का हाल चाल लेने जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी की माने तो मामले में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।

Next Story