- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- सुल्तानपुर
- /
- एसपी ने जब विधायक की...
एसपी ने जब विधायक की गाडी के सीसे काले देखे, खड़े होकर उतरवाई फिल्म देखते रह गये अपना दल के प्रदेश अध्यक्ष
अपना दल प्रदेश अध्यक्ष डॉ जमुना प्रसाद सरोज को गाड़ी पर ब्लैक फिल्म लगाना पड़ा मंहगा। एसपी सुल्तानपुर डॉ अरविन्द चतुर्वेदी ने खुद खड़े होकर विधायक की गाड़ी से ब्लैक फिल्म उतरवाई.
एसपी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी की इस कार्यवाही से जिले में हडकम्प मच गया. प्रदेश अध्यक्ष जमुना प्रसाद सरोज जिले में पंचायत चुनाव के मद्देनजर बैठक करने पहुंचे थे. डॉ जमुना प्रसाद सरोज प्रयागराज के सोरांव विधानसभा से विधायक भी हैं. यह मामला नगर के बस अड्डे का है.
एसपी डॉ अरविन्द चतुर्वेदी भी नगर में भ्रमण पर निकले हुए थे. उन्हें विधायक की काले सीसे वाली गाडी दिखाई दी. उसके बाद उन्होंने रुकवा कर गाडी के सीसे पर लगी फिल्म उतरवाई. अपना दल इस समय बीजेपी सरकार के साथ शामिल है. उनके प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ़ हुई कार्यवाही से थोड़ी नाराजगी जरुर होगी लेकिन एसपी अरविंद चतुर्वेदी ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है.