- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- ज्ञानवापी मस्जिद का...
उत्तर प्रदेश के बनारस कोर्ट के आदेश पर शनिवार यानि 14 मई को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर सर्वे और वीडियोग्राफी की टीम दाखिल हो चुकी है। साथ ही सर्वे का काम भी शुरू हो चुका है। सर्वे का काम पूरा कर कोर्ट कमिश्नर 17 मई तक अपनी रिपोर्ट कोर्ट अदालत को सौंपेंगे। इस मामले में अदालत ने साफ कर दिया है कि अगर कोई शख्स सर्वे के काम में अवरोध बनने का काम करे तो उसके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। बनारस जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जो कोई भी शांति भंग करने की कोशिश करेगा उसके किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
सर्वे का काम शांतिपूर्वक और गहनता के साथ पूरा कराने की जिम्मेंदारी बनारस के डीएम पर है। मुस्लिम पक्षों की ओर से विरोध को देखते हुए जिला प्रशासन ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर और बहर सुरक्षा का सख्त पहरा लगा दिया है। सर्वे टीम में शामिल लोगों के अलावा किसी भी जाने की इजाजत नहीं है। किसी ने नियमों के विरूद्ध कुछ करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दूसरी तरफ स्थानीय अदालत के फैसले के खिलाफ मुस्लिम पक्षों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। शीर्ष अदालत ने याचिका स्वीकार कर लिया है। साथ ही ये भी कहा है कि हम वनारस कोर्ट के फैसले पर रोक नहीं लगा सकते। सर्वे का काम जारी रहेगा। हम इस मुद्दे पर डेट सूचीबद्ध कर सुनवाई करेंगे।