उत्तर प्रदेश

यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का पूर्व CM अखिलेश यादव पर पलटवार, दिया ये जवाब

Arun Mishra
15 April 2020 1:01 PM IST
यूपी BJP अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का पूर्व CM अखिलेश यादव पर पलटवार, दिया ये जवाब
x
ने कहा कि अखिलेश यादव अनपढ़ों की तरह बात मत करिए.

मुंबई के बांद्रा में हजारों के तादाद में उमड़े मजदूरों के सैलाब पर उत्तर प्रदेश बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव अनपढ़ों की तरह बात मत करिए. दूसरे राज्यों में रह रहे उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति पहले ही हो चुकी है. उन अधिकारियों के नंबर जारी किए जा चुके हैं. रोज यूपी के मुख्य सचिव उन अधिकारियों से बात करते हैं.



अखिलेश यादव को बताया अनपढ़

बता दें कि इस मामले को लेकर अखिलेश यादव ने ट्वीट किया था कि मुंबई में हजारों लोगों के सड़कों पर आकर घर लौटने की मांग को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार तुरंत नोडल अधिकारी नियुक्त करें और केंद्र के साथ मिलकर महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में फंसे प्रदेश के लोगों को निकालें. जब अमीरों को जहाज से विदेशों से ला सकते हैं, तो गरीबों को ट्रेनों से क्यों नहीं. इसको लेकर स्वतंत्र देव सिंह ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अनपढ़ों की तरह बात करते हैं.

प्रवासी मजदूरों का उमड़ा हुजूम

वहीं बांद्रा रेलवे स्टेशन (Bandra Railway Station) पर हजारों प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जमा होने के मामले में पुलिस ने विनय दुबे (Vinay Dubey) नाम के शख्स को पकड़ लिया है. नवी मुंबई पुलिस ने विनय दुबे को पकड़कर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को सौंप दिया. विनय दुबे पर आरोप है कि उसने लॉकडाउन (Lockdown) के बीच भीड़ को गुमराह कर बांद्रा रेलवे स्टेशन पर भेजा है.विनय दुबे ने फेसबुक पर 'चलो घर की ओर' कैंपेन चलाया था. पुलिस ने इस मामले में 1000 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

विनय दुबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज

विनय दुबे के खिलाफ IPC की धारा 117, 153 ए, 188, 269, 270, 505(2) और एपिडेमिक एक्ट की धारा 3 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह 10 बजे अपने संबोधन में लॉकडाउन को बढ़ाने का ऐलान किया और दोपहर बाद अचानक मुंबई के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर प्रवासी मजदूरों की भारी भीड़ जमा हो गई. प्रवासी मजदूर घर जाने के लिए स्टेशन पहुंचे थे. उन्‍हें यह गुमराह किया जाएगा कि लॉकडाउन खत्म हो जाएगा और ट्रेनें चलने लगेंगी. पुलिस ने पहले तो मजदूरों को वहां से खुद ही हट जाने को कहा, लेकिन वे नहीं माने तो हल्‍का बल प्रयोग भी करना पड़ा. इसके बाद वहां से भीड़ छंट गई थी.

Next Story