उत्तर प्रदेश

Swati Singh & Dayashankar Singh divorce : 22 साल बाद अलग हुए स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह, अलग हुई राहें!

Arun Mishra
4 April 2023 10:57 AM IST
Swati Singh & Dayashankar Singh divorce : 22 साल बाद अलग हुए स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह, अलग हुई राहें!
x
शादी के 22 साल बाद स्वाति सिंह और दयाशंकर सिंह दोनों की राहें अलग हो गईं हैं.

Swati Singh & Dayashankar Singh divorce : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और पूर्व मंत्री स्वाति सिंह का तलाक हो गया है. शादी के 22 साल बाद दोनों की राहें अलग हो गईं हैं. इस बात की चर्चा काफी समय से थी कि दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है दोनों अलग होने जा रहे हैं लेकिन कोई भी पुख्ता जानकारी सामने नहीं थी. अब दयाशंकर सिंह और स्वाति सिंह दोनों का तलाक हो गया है.

लखनऊ अपर प्रधान न्यायाधीश ने इसका फैसला सुनाया है. अपर प्रधान न्यायाधीश देवेंद्र नाथ सिंह ने तलाक़ का फैसला सुनाया है. पिछले साल फैमली कोर्ट में वाद दाखिल हुआ था जिसके बाद दोनों अलग होना चाह रहे थे अबपारवारिक न्यायालय ने तलाक की मंजूरी दे दी है. आपको बतादें 22 साल बाद स्वाति सिंह और मंत्री दयाशंकर सिंह अलग हुए हैं.

दोनों के बीच छात्र राजनीति के दौर में 18 मई 2001 को प्रेम विवाह हुआ था. स्वाती सिंह उस समय MBA करने के बाद ABVP में सक्रिय थी जबकि दयाशंकर सिंह लखनऊ विश्वविद्यालय की राजनीति करते थे. स्वाती सिंह ने घरेलू हिंसा के भी आरोप लगाए थे.

Next Story