उत्तर प्रदेश

शिक्षक दिवस पर अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होगे शिक्षक, सीएम योगी देंगे शिक्षकों को यह बड़ी सौगात

Sonali kesarwani
3 Sept 2023 10:43 AM IST
शिक्षक दिवस पर अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होगे शिक्षक, सीएम योगी देंगे शिक्षकों को यह बड़ी सौगात
x

शिक्षक दिवस पर अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित होगे शिक्षक

शिक्षक दिवस के मौके पर प्रदेश में 18,381 परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों, कंपोजिट विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाई जाएगी।

शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य अध्यापक पुरस्कार सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई योजनाओं का शुभारंभ करेँगे। वहीं प्रत्येक ब्लाक संसाधन केंद्र पर इनफार्मेशन-कम्युनिकेशन टेक्नोलाजी लैब की भी स्थापना की जाएगी। अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर से सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ऐसे स्कूल जहां पर स्मार्ट क्लास, प्रत्येक बीआरसी पर आइसीटी लैब और परिषदीय स्कूलों के जिन शिक्षकों को टैबलेट बांटे जाने हैं उसकी तैयारियां पूरी कर ली जाएं।

2,09,863 शिक्षकों को टैबलेट दिए जाएंगे

इस समारोह में 2,09,863 शिक्षकों को टैबलेट भी दिए जाएंगे। स्कूलों के विभिन्न रजिस्टर को डिजिटल किया जा चुका है। अब टैबलेट मिलने के बाद उपस्थिति, मिड डे मील व सहित अन्य जानकारी इसी के माध्यम से शिक्षक आनलाइन उपलब्ध कराएंगे। राज्य अध्यापक पुरस्कार के लिए चयनित शिक्षकों की सूची जारी की जा चुकी है।

Also Read: I.N.D.I.A गठबंधन को रामभद्राचार्य ने बताया कौरव, कहा- 2024 में प्रधानमंत्री मोदी ही बनेंगे

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story