उत्तर प्रदेश

जंगली कुत्तों का आतंक, स्वार में प्रधान के भतीजे पर हमला कर मार डाला

Sakshi
15 March 2022 8:05 PM IST
जंगली कुत्तों का आतंक, स्वार में प्रधान के भतीजे पर हमला कर मार डाला
x
ग्राम प्रधान के सात साल के भतीजे पर मंगलवार को जंगली कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया...

उत्तर प्रदेश से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां रामपुर के स्वार में सेमल के फूल बीनने गए ग्राम प्रधान के सात साल के भतीजे पर मंगलवार को जंगली कुत्तों के झुंड ने हमला बोल दिया। कुत्तों के हमले से बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने लाठियां भांज कर बामुश्किल कुत्तों के झुंड को भगाया। सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बालक को आनन-फानन में सीएचसी पर लाया गया। जहां उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। बालक की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया।

बता दें कि नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा और जंगली कुत्तों का आतंक बना हुआ है। वह आए दिन लोगों पर हमला कर उन्हें जख्मी कर रहे है। इसके कारण सीएचसी पर एंटी रैबीज लगवाने वालों की भीड़ लगी रहती है। तहसील क्षेत्र के गांव जामिन गंज निवासी ग्राम प्रधान चंचल सिंह के भाई राकेश का सात वर्षीय बेटा सौरभ गांव के जंगल में अन्य बच्चों के साथ सेमल के फूल (सिमलओए) बीनने गया था। तभी अचानक जंगल से आए खूंखार जंगली कुत्तों ने बालक पर हमला बोल दिया। अन्य बच्चे डर के मारे भाग खड़े हुए।

खूंखार जंगली कुत्तों ने सौरभ को घेर लिया और नोचने लगे। उसकी चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और लाठियां भांज कर जंगली कुत्तों को खदेड़ा, लेकिन तब तक सौरभ गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। ग्रामीणों ने सूचना परिजनों को दी। इस पर परिजन मौके पर पहुंच गए और गंभीर हालत में जख्मी हुए बालक को सीएचसी ले गए। जहां उपचार के दौरान सौरभ की मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

बच्चे की मौत से गांव में दहशत

स्वार। जंगली कुत्तों के हमले से हुई बालक की मौत के बाद से गांव जामिन गंज में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोग अपने बच्चों को बाहर खेतों की ओर जाने से रोक रहे है, जबकि बच्चे भी सहमे-सहमे नजर आए। ग्राम प्रधान चंचल सिंह ने उच्चाधिकारियों से वन विभाग को निर्देशित कर अभियान चलाकर आवारा खूंखार कुत्तों को पकड़वाए जाने की मांग की है।

Sakshi

Sakshi

    Next Story