उत्तर प्रदेश

Doctor की बड़ी लापरवाही आई सामने, बाएं पैर में फ्रैक्चर था लेकिन ऑपरेशन हुआ दाएं पैर का

Sakshi
3 March 2022 8:02 PM IST
Doctor की बड़ी लापरवाही आई सामने, बाएं पैर में फ्रैक्चर था लेकिन ऑपरेशन हुआ दाएं पैर का
x
28 वर्षीय मरीज के बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ था, लेकिन इन डाक्टरों ने उसके दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया।

उत्तर प्रदेश से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है| कोई बीमारी का इलाज कराने मरीज इस उम्मीद से डॉक्टर के पास जाता है कि अच्छी चिकित्सा मिल सके लेकिन आज जो घटना सामने आई है वो इस ओर सवाल खड़ा करती है| ताजनगरी आगरा शहर में एक निजी अस्पताल के डाक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है। 28 वर्षीय मरीज के बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ था, लेकिन इन डाक्टरों ने उसके दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया। ऑपरेशन के बाद भी दर्द बन्द न होने और कमलानगर स्थित दूसरे चिकत्सिा केंद्र पर सीटी स्कैन कराने पर असलियत का पता चला। इस पर मरीज के परिजनों ने नर्सिंग होम पहुंचकर हंगामा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस और जिला चिकित्सा अधिकारियों की टीम अस्पताल पर पहुंच गई। फिलहाल पूरे मामले की पड़ताल की जा रही है।

जिले के थाना खंदौली क्षेत्र में स्थित गांव शेरखां निवासी योगेंद्र सिंह 23 जनवरी को आगरा-मथुरा राजमार्ग पर ट्रक की टक्कर से घायल हो गए थे। उसके बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ था। वह कई दिनों तक इलाज कराता रहा। आखिर में डाक्टरों ने उसे ऑपरेशन के लिए बोला तो 23 फरवरी को वह सड़ाना हॉस्पिटल, रामबाग (थाना एत्मादुद्दौला) में भर्ती हो गया। योगेंद्र का आरोप है कि अस्पताल में उसके बाएं पैर की जगह दाएं पैर का ऑपरेशन कर दिया गया। उस वक्त वह बेहोश था इसलिए पता नहीं चला। जब होश आया तो देखा कि डाक्टरों ने सही पैर का ऑपरेशन कर उसके दूसरे पैर को भी खराब कर दिया है। इस घोर लापरवाही को लेकर हॉस्पिटल के अन्य मरीज भी हतप्रभ रह गए। मामले की सूचना किसी ने 112 नम्बर पर पुलिस को दे दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पूछताछ शुरू कर दी।

मरीज की पत्नी रेखा ने बताया कि ऑपरेशन के बाद भी उसके पति को दर्द हो रहा था। कई दिन तक दर्द बंद नहीं हुआ तो कमलानगर के ओजस हॉस्पिटल सीटी स्कैन कराया तब जानकारी हुई कि जिस पैर में ऑपरेशन हुआ है उसमें कोई फ्रैक्चर नहीं है। दूसरे पैर में फ्रैक्चर है, जिसका ऑपरेशन नहीं हुआ है। अब हॉस्पिटल स्टाफ कोई कार्रवाई न करने के लिए दबाव बना रहा है। मौके पर चिकित्सा अधिकारयों की टीम भी पहुंच गई है।

Sakshi

Sakshi

    Next Story