- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- प्रेमिका ने बात करना...
प्रेमिका ने बात करना किया बंद तो प्रेमी ने काट ली हाथ की नस, हालत गंभीर
मोबाइल से मिस कॉल से प्रेम शुरू हुआ था। मिलना जुलना और मोबाइल पर घंटों बात करने का सिलसिला शुरू हुआ। यह 3 साल तक चला लेकिन जानकारी होने के बाद युवती के परिजनों ने उसे समझाया बुझाय। युवती ने बात करना बंद कर दिया तो हताश प्रेमी युवक ने शनिवार को अपने हाथ की नस ही चाकू से काट डाली। लहूलुहान हो गया। गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला पनिहारी क्षेत्र के एक गांव का है।
लोगों का कहना है कि जब अपने परिजनों की बात मान युवती ने प्रेमी से बात करना बंद कर दिया, तभी से बात बिगड़नी शुरू हो गई। शनिवार को चौरी स्थित आईटीआई के पास जब युवक ने अपने हाथ की नस काटीतो वहां अफरा-तफरी मच गई।
राह से गुजर रहे लोगों से अपनी प्रेमिका को बुलाने की गुहार लगा रहा था। चाकू से अपने पेट पर भी प्रहार करने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पीएचसी पनियरा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इस दौरान युवक चिल्ला-चिल्लाकर बता रहा था कि वह एक लड़की से प्रेम करता है। उससे उसका तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा है। वह उससे शादी करना चाहता है, लेकिन वह लड़की शादी से मना कर रही है।
चर्चाओं के अनुसार शनिवार की सुबह युवक अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए उससे बात कर रहा था। लेकिन युवती उससे मिलने से इंकार कर रही थी। उसने फिर फोन मिलाया, लेकिन फोन स्विच ऑफ आया। इससे नाराज युवक करीब दो-तीन घंटे इधर-उधर घूमा और अचानक हाथ को चाकू से काट लिया। वहीं लहूलुहान होकर गिर गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी।
प्रभारी एसओ रमाशंकर चौधरी ने बताया, घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। युवक का इलाज चल रहा है। उसके परिजनों को तत्काल सूचना दे दी गई थी।