- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- 'उनके पाले-पोसे बहार आ...
'उनके पाले-पोसे बहार आ रहे है...' आशीष मिश्रा की जमानत पर अखिलेश यादव ने BJP को घेरा
लखीमपुर हिंसा कांड के मुख्य आरोपी अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि आशीष मिश्रा टेनी शुक्रवार तक जेल से बाहर आ सकते हैं। आशीष मिश्रा केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी के बेटे हैं। तीन अक्टूबर 2021 को किसानों को गाड़ी से कुचलकर मार डालने के मामले में वह मुख्य आरोपी हैं। इस घटना में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई थी। आशीष मिश्रा की जमानत पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
बता दें कि आज गुरुवार को केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने जमानत दी। मामले की सुनवाई पहले ही हो चुकी थी। आज कोर्ट ने इस पर अपना फैसला सुनाया है। बताया जा रहा है कि बेल बांड भरने के बाद आशीष को कल जेल से रिहाई मिल सकती है। आशीष मिश्रा की जमानत पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है।
आशीष मिश्रा की जमानत पर अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए ट्वीट किया है कि "ख़बरदार रहना ज़ुल्मी हुकूमत की सियासत से, उनके पाले-पोसे बाहर आ रहे हैं… हिरासत से"। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव का ये ट्वीट आशीष मिश्रा को लेकर किया गया है। हालांकि उन्होंने इसमें किसी का नाम नहीं लिया।
बता दें कि तीन अक्टूबर 2021 को कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन से जुड़े कुछ किसान लखीमपुर खीरी में प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे चार किसानों की एक गाड़ी से कुचलकर मौत हो गई थी। मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा हैं। इस घटना में चार किसानों सहित कुल आठ लोगों की मौत हुई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखीमपुर केस के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को जमानत मिलने की खबर जिस वक्त सामने आई उस समय तक यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हुए करीब छह घंटे हुए थे। बता दें कि लखीमपुर खीरी कांड के बाद वेस्ट यूपी में आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी बड़ा मुद्दा बन गई थी। ऐसे में पहले चरण के मतदान के दिन उनकी जमानत की खबर के असर लेकर वेस्ट यूपी की सियासी गलियारों में कयासबाजी शुरू हो गई है।