- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- उत्तर प्रदेश में...
उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर का असर परीक्षार्थियों पर पड़ेगा, अप्रेल-मई में हो सकती है बोर्ड परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2022 अप्रैल-मई में आयोजित की जाएगी। परिषद की ओर से विधानसभा चुनाव की तारीख घोषणा होने के बाद परीक्षा कार्यक्रम तैयार किया जाएगा। बोर्ड की ओर से इस वर्ष भी पाठ्यक्रम 30 प्रतिशत कम किया गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव फरवरी-मार्च में होने है। परीक्षा के लिए करीब 55 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है।
यूपी बोर्ड की ओर से अप्रैल-मई में बोर्ड परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है। परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते समय कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन भी किया जाएगा। परिषद के अधिकारी ने बताया कि परीक्षा का कार्यक्रम आचार संहिता लागू होने के बाद तैयार किया जाएगा। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षा का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है।