
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- लखनऊ, दिल्ली, झांसी और...
लखनऊ, दिल्ली, झांसी और हमीरपुर हाईवे से निकलने वालों को देना होगा ज्यादा टोल

कानपुर से लखनऊ, दिल्ली, झांसी और हमीरपुर का सफर अगले महीने से महंगा हो जाएगा। एनएचएआई ने हाईवे पर टोल बढ़ाने का फैसला किया है। बता दें कि बढ़ी दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू कर दी जाएंगी। कार के लिए 10 से 20 रुपए, जबकि भारी वाहनों को 120 रुपए अतिरिक्त देने पड़ेंगे। हालांकि भारी वाहनों के लिए वृद्धि का अंतिम फैसला 25 मार्च के बाद लिया जाएगा। इसे और बढ़ाया जा सकता है। राहत की बात है कि प्रयागराज हाईवे पर फिलहाल टोल की दरें नहीं बढ़ेंगी, यहां सिक्सलेन पूरा होने के बाद ही वाहन सवारों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ेगा।
गौरतलब है कि अभी तक कानपुर से लखनऊ आने-जाने के लिए 24 घंटे में कार सवार को 120 रुपए टोल देना पड़ता है। अब इसके लिए कम से कम 10 और अधिकतम 20 रुपए की वृद्धि का प्रस्ताव किया गया है। कानपुर रीजन में सबसे महंगा टोल बाराजोड़ पर देना पड़ता है। यहां कार सवार को अप-डाउन के लिए 225 रुपए टोल देना पड़ता है जिसे 240 किया जा सकता है। एनएचएआई ने प्रयागराज रूट पर दोनों टोल प्लाजा बड़ौरी और कटोघन पर कार के लिए कुल 30 रुपए की वृद्धि का प्रस्ताव किया था लेकिन उसे खारिज कर दिया गया।
कहा गया कि जब तक सिक्सलेन का निर्माण पूरा नहीं हो जाएगा तब तक तीन साल पहले का टोल लिया जाता रहेगा, सिक्सलेन पूरा होने के बाद 40 रुपए तक इजाफा किया जाएगा।एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर पंकज मिश्र ने बताया, एक अप्रैल से सभी रूटों पर टोल की दरें बढ़ाने का फैसला लिया जा चुका है। किस रूट पर कितना टोल बढ़ेगा, इसका स्लैब 25 मार्च के बाद आ जाएगा। कार में फिक्स तो भारी वाहनों के लिए अलग-अलग टोल तय होंगे।