मायावती और अखिलेश यादव (फाइल फोटो)
बहुजन समाज पार्टी (BSP) की मुखिया मायावती (Mayawati) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhihlesh Yadav) पर हमला बोलते हुए आज शुक्रवार ( 29 April ) की सुबह सिलसिलेवार कई ट्वीट किए। बता दें कि मायावती ने अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अब उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का मुख्यमंत्री बनने का सपना कभी पूरा नहीं होगा।
बता दें कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज शुक्रवार को एक के बाद एक ट्वीट कर अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए लिखा कि 'सपा मुखिया यूपी में मुस्लिम व यादव समाज का पूरा वोट लेकर तथा कई-कई पार्टियों से गठबन्धन करके भी जब अपना सीएम बनने का सपना पूरा नहीं कर सके हैं, तो फिर वो दूसरों का पीएम बनने का सपना कैसे पूरा कर सकते हैं।'
बता दें कि मायावती ने अपने अगले ट्वीट में अखिलेश यादव के मायावती को पीएम बनाने के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा कि 'इसके साथ ही, जो पिछले हुये लोकसभा आमचुनाव में, बी.एस.पी. से गठबन्धन करके भी, यहां खुद 5 सीटें ही जीत सके हैं, तो फिर वो बी.एस.पी. की मुखिया को कैसे पीएम बना पायेंगे? अतः इनको ऐसे बचकाने बयान देना बन्द करना चाहिये।'
वहीं मायावती ने अपने सिलसिलेवार ट्वीट में आगे लिखा कि 'साथ ही, मैं आगे सीएम व पीएम बनूं या ना बनूं, लेकिन मैं अपने कमजोर व उपेक्षित वर्गों के हितों में देश का राष्ट्रपति कतई भी नहीं बन सकती हूं। अतः अब यूपी में सपा का सीएम बनने का सपना कभी भी पूरा नहीं हो सकता है।'