उत्तर प्रदेश

खुले मैदान में पड़े थे हजारों कोंडम, लोगों ने धीरे से उठाकर जेब में रखा और निकल गए, जानें पूरा मामला

Sakshi
22 March 2022 7:26 PM IST
खुले मैदान में पड़े थे हजारों कोंडम, लोगों ने धीरे से उठाकर जेब में रखा और निकल गए, जानें पूरा मामला
x

उत्तर प्रदेश से चौंका देने वाली खबर सामने आई है। बता दें कि यहां पीलीभीत में खुले मैदान में हजारों की संख्या में कंडोम के पैकेट पड़े देखकर लोग चौंक गए। कई लोग तो देखते ही देखते पैकेटों को अपनी जेब में रखकर चलते बने तो वहीं कुछ लोग कंडोम (condome) को देखकर नजरें चुराते भी दिखे। सड़क किनारे पड़े भारी मात्रा में कंडोम के पैकड़ों को देखकर हड़कंप मचा तो बात सरकारी अमले तक पहुंच गई। सीएमओ भी जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे लेकिन इस बारे किसी ने कुछ नहीं बताया। सीएमओ ने सरकारी आपूर्ति न होने की बात कहते हुए नाको की ओर से इसकी आपूर्ति किसी एनजीओ को होने का दावा किया है। इसको लेकर नाको को पत्र भेजा गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सरकारी अस्पतालों (hospital) में परिवार नियोजन के लिए कंडोम की आपूर्ति की जाती है। इसे लोगों में फ्री में बांटा जाता है। इसके अलावा अन्य संस्थाओं की ओर से भी इसका वितरण किया जाता है। शहर के मोहल्ला नखासा में कुछ लोगों ने कूड़े के ढेर के पास भारी मात्रा में कंडोम पड़े देखे। यह बात धीरे धीरे पूरे शहर में फैली तो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास भी सूचना पहुंच गई। कंडोम पड़े होने की खबर लगते ही स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई।

Sakshi

Sakshi

    Next Story