- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फर्रुखाबाद में जहरीली...
फर्रुखाबाद में जहरीली शराब पीने से व्यापारी समेत तीन की मौत से हड़कंप
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जहरीली शराब का तांडव देखने को मिला है| यूपी के फर्रुखाबाद में शराब पीने से एक पशु व्यापारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। शराब अंग्रेजी ठेके से खरीदी गई थी। पुलिस ने ठेका सील करने के साथ ही क्षेत्र के आसपास के ठेकों को भी बंद कराकर जांच शुरू कर दी है। शराब ठेकेदार, सेल्समैन समेत तीन लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।
मोहम्मदाबाद के अहिमलापुर गांव निवासी जितेंद्र सिंह पशुओं का व्यापार करते हैं। गुरुवार को उनके दोस्त कन्नौज के छिबरामऊ आवास विकास निवासी ओमवीर सिंह मिलने के लिए घर आ गए। जितेंद्र ने अपने घर के सामने झोपड़ी में आलू भुनवाए और गांव के मोनू सिंह को बुलाकर नजदीक के अंग्रेजी ठेके से शराब मंगवाई। दोपहर करीब ढाई बजे तीनों ने जैसे ही थोड़ी-थोड़ी शराब पी अचानक तड़पने लगे।
जितेंद्र के भाई अजय ने तीनों को बेहोश देखा तो निजी वाहन से सभी को मोहम्मदाबाद के एक प्राइवेट डॉक्टर के यहां ले गए। डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। परिजन वहां से जितेंद्र और मोनू का शव गांव ले गए जबकि मौधा गांव में रहने वाले रिश्तेदार ओमवीर का शव अपने यहां ले गए।
शराब पीने से तीन की मौत की सूचना फैलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। डीएम, एसपी के साथ तमाम अफसर मौके पर पहुंच गए। जांच में पता चला कि शराब भरतामऊ चौराहे के पास अंग्रेजी ठेके से खरीदी गई थी। वहां छापा मार ठेकेदार विनोद कुमार, सेल्समैन योगेंदं पाल और मकान मालिक उपेंद्र को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। घटना स्थल से पुलिस ने अंग्रेजी शराब का एक सीलबंद क्वाटर और खुली हाफ की शीशी में बरामद की है। फर्रुखाबाद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया, अंग्रेजी ठेके से खरीदी गई शाराब जहरीली थी या नहीं। इसकी जांच की जा रही है। साथ ही ठेके से शराब के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।