उत्तर प्रदेश

कार्बेट नेशनल पार्क में बाघ ने वनकर्मी पर किया हमला, वनकर्मी की हुई मृत्यु

Satyapal Singh Kaushik
18 Oct 2023 9:30 PM IST
कार्बेट नेशनल पार्क में बाघ ने वनकर्मी पर किया हमला, वनकर्मी की हुई मृत्यु
x
पवन कुमार बिजनौर का रहने वाला था

कार्बेट नेशनल पार्क में गश्त के दौरान वनकर्मी पर बाघ ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल वनकर्मी को काशीपुर के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानिए पूरा मामला

आज बुधवार को वनकर्मी सुखदेव और पवन कुमार दोपहर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान झाड़ियों में घात लगाकर बैठे बाघ ने वनकर्मियों पर हमला कर दिया। सुखदेव तो बच गया। लेकिन पवन कुमार बाघ के चंगुल में फंस गया। शोर मचाने पर आए अन्य वनकर्मियों ने फायरिंग कर बमुश्किल पवन कुमार को बाघ के चंगुल से बचाया। वहीं सूचना पर पंहुचे रेंजर नन्द किशोर रूवाली ने पवन को काशीपुर स्थित चिकित्सालय भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

यूपी के बिजनौर का रहने वाला था पवन

मृतक वनकर्मी पवन कुमार बिजनौर के रेहड़ थाना के गांव धारा का निवासी था। उसके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और माता-पिता है। घटना से मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है। बाघ के हमले से सैडिल डैम इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।कार्बेट नेशनल पार्क के निदेशक डॉ.धीरज पांडेय ने बताया कि कालागढ़ रेंज के तहत पटेर पानी इलाके में बाघ ने गश्ती दल पर हमला कर पवन कुमार को घायल कर दिया था। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story