- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी में 16 IPS का...
यूपी में 16 IPS का ट्रांसफर : बनारस, आगरा, नोएडा, गाजियाबाद , प्रयागराज में नए पुलिस कमिश्नर तैनात, देखिए- सूची
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात प्रदेश में 16 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. जिनमें प्रमुख रूप से अभी हाल ही में बनाई गई कमिश्नरी भी शामिल हैं. जिन्हें पहला पुलिस कमिश्नर मिला है. तीन नए कमिश्नर समेत पांच पुलिस कमिश्नर को बदला गया है. वाराणसी के नए पुलिस कमिश्नर बनाए गए अशोक मुथा जैन, आलोक सिंह और ए सतीश गणेश को डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया है. वहीँ आईजी अजय मिश्रा को पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद और आईजी रेंज लखनऊ से लक्ष्मी सिंह को पुलिस कमिश्नर नोएडा बनाया गया है.
5 पुलिस कमिश्नर 3 जिले के एसएसपी बदले गए
पुलिस कमिश्नरेट फेरबदल में आईजी रेंज लखनऊ से लक्ष्मी सिंह- पुलिस कमिश्नर नोएडा , केंद्र की प्रतिनियुक्ति से यूपी वापस आए आईजी अजय मिश्रा- पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद, आईजी कारागार प्रीतिंदर सिंह- पुलिस कमिश्नर आगरा, आईजी बरेली रेंज रमित शर्मा - पुलिस कमिश्नर प्रयागराज और एडीजी पुलिस मुख्यालय में तैनात अशोक मुथा जैन- पुलिस कमिश्नर वाराणसी बनाया गया है। वहीं SSP गाज़ियाबाद मुनिराज जी.SSP अयोध्या बनाये गए, वर्तमान एसएसपी प्रशांत वर्मा को SP बहराइच बनाए गए। SSP प्रयागराज शैलेश पांडेय SSP मथुरा बनाये गए और SSP मथुरा अभिषेक यादव,SP इंटेलिजेंस, लखनऊ मुख्यालय भेजे गए है।
आप भी देखिए लिस्ट