उत्तर प्रदेश

डम्पर ने कार में टक्कर मारी, चालक समेत 6 घायल

डम्पर ने कार में टक्कर मारी, चालक समेत 6 घायल
x

उन्नाव के दोस्तीनगर गांव स्थित कृषि फार्म के पास शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया जहां पर शिक्षिकाओं से भरी कार में डम्पर ने टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक समेत छह शिक्षिकाएं जख्मी हो गई।

हादसा देख ग्रामीणों ने एम्बुलेंस को फोन पर बुलवाया और घायलों को जिला अस्पताल की इमर्जेंसी पर भर्ती करवाया गया। जहां ईएमओ डॉक्टर संजीव ने प्राथमिक इलाज के बाद तीन शिक्षिकाओं में सुमन शुक्ला, मनीषा व एकता की हालत नाजुक देख हैलट रेफर कर दिया है। जानकारी पर बीएसए जय सिंह व नगर शिक्षाधिकारी संजय यादव तथा सरोसी ब्लॉक के बीईओ आशीष चौहान आदि इमर्जेंसी पहुंच घायल शिक्षिकाओं का हालचाल लिया है।

कानपुर के नौबस्ता निवासी बत्तीस वर्षीय प्रदीप कार में चालक है। शहर के सिकंदरपुर सरोसी ब्लॉक के प्राथमिक स्कूलों में तैनात छह शिक्षिकाओं को कार में बिठाकर चालक प्रदीप स्कूल ले जा रहा था। इसी दरम्यान दोस्तीनगर गांव स्थिति कृषि फार्म के पास तेज रफ्तार डम्पर ने कार में टक्कर मार दी।

हादसे के समय कार में सवार सहायक शिक्षिकाओं में कानपुर के बर्रा निवासी सुमन शुक्ला पत्नी विनोद कुमार तैनाती प्राथमिक स्कूल रुऊकरना, कोयला बाजार मोहल्ला निवासी प्रियंका पत्नी धनंजय व बर्रा थाना के गुजैनी निवासी एकता पत्नी रविन्दर तैनाती प्रा.स्कूल विधनू, गोविन्दनगर मोहल्ला निवासी शिखा पत्नी शैलेन्द्र तैनाती प्रा.स्कूल धौकलखेड़ा द्वितीय के अलावा शहर के सिविल लाइन मोहल्ला निवासी मनीषा पत्नी विजय पाल की तैनाती प्रा.स्कूल दमगढ़ी व प्रधान शिक्षिका इंदिरानगर मोहल्ला निवासी कामिनी पत्नी अर्जुन कुमार की तैनाती प्रा. स्कूल बाबाखेड़ा और चालक प्रदीप जख्मी हो गई।

अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story