उत्तर प्रदेश

उन्नाव में तीन युवतियों के साथ हुई बर्बरता से कांप गई रूह, दो लडकियों की मौत, एक की हालत नाजुक

Shiv Kumar Mishra
18 Feb 2021 9:26 AM IST
उन्नाव में तीन युवतियों के साथ हुई बर्बरता से कांप गई रूह, दो लडकियों की मौत, एक की हालत नाजुक
x
उन्नाव में 2 किशोरी की संदिग्ध मौत मामले में डीजीपी एचसी अवस्थी सख्त हुए है। उन्होंने अफसरों से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। ADG एसएन साबत, IG लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुँच गये है।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद से एक ऐसी सनसनीख़ेज घटना सामने आई है, जिसे सुनकर सभी के दिल बैठ गए, लोगों की रूह कांप गई। सुनकर शायद आपके भी होश उड़ जाएंगे। बता दें यहां घर से जानवरों के लिए चारा लेने खेतों पर गई तीन युवती जंगल में दुपट्टे से बंधी मिली। जिनमें से दो की मौत हो गई है जबकि तीसरी गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है।

उन्नाव जनपद की इस घटना ने एक बार फिर प्रदेश को कानून व्यवस्था पर हिला दिया और पुलिस को चिढ़ाते हुए सरकार के सामने बड़ी चुनौती रख दी है। उन्नाव कांड की ये घटना शायद पुलिस को यह भी कहने की कोशिश कर रही है कि, आप लोग वाह वाही के लिए भले ही फर्जी एनकाउंटर करते रहिए लेकिन कायम तो गुंडाराज ही रहेगा।

जिले के असहा थाना क्षेत्र में घटी इस घटना में दलित युवतियों जो रिश्ते में बुआ-भतीजी थी, उनके शव मिले हैं, जबकि एक तीसरी युवती गंभीर रूप से घायल मिली है। जिसे पहले तो स्थानीय अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां से हालत गंभीर देखते हुए वहां से कानपूर के हैलट अस्पतल के रेफर किया गया। वहां भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उसे इलाज के लिए रीजेंसी अस्पताल भेजा गया है। पूरे मामले में पुलिस अभी तक तक चुप्पी साढ़े हुए है।

उन्नाव में 2 किशोरी की संदिग्ध मौत मामले में डीजीपी एचसी अवस्थी सख्त हुए है। उन्होंने अफसरों से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। ADG एसएन साबत, IG लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुँच गये है।



Next Story