- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- यूपी के बीजेपी विधायक...
यूपी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने एक जनसभा मे कबूला कि दिल्ली दंगो में थे शामिल...
उत्तर प्रदेश के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने बीते रविवार दिल्ली में आयोजित विराट हिंदू सभा में 'संकेत दिए हैं कि वह 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों में शामिल' थे.
अंग्रेजी अख़बार इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, विराट हिंदू सभा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नंद किशोर गुर्जर ये 'स्वीकार करते दिख रहे हैं कि वे 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली दंगों में शामिल' थे.
अख़बार के मुताबिक़, इस वीडियो में गुर्जर कहते दिख रहे हैं - "हम लोग किसी को छेड़ते नहीं है लेकिन हमारी बहन बेटी को अगर कोई छेड़े तो हम छोड़ते भी नहीं. दिल्ली के अंदर सीएए को लेकर दंगा हुआ. तब ये जेहादी हिंदुओं को मारना शुरू किए. आप लोग थे… अपने घर में घुसा दिए. हमारे ऊपर आरोप लगा दिया कि हम 2.5 लाख लोगों को लेकर दिल्ली में घुसे."
"हम तो समझाने के लिए गए थे लेकिन हम पर पुलिस ने केस दर्ज कर दिया कि हमने जेहादियों को मारने का काम किया. हम जिहादियो को मारेंगे. हमेशा मारेंगे."
हालांकि, द इंडियन एक्सप्रेस ने जब उनसे इस पर सवाल किया तो उन्होंने दावा किया कि वह लोनी और गाजियाबाद में हिंसा के बारे में बोल रहे थे